सोलन में CCTV कैमरे बने शोपीस, बदमाश खुलेअाम दे रहे वारदात को अंजाम(Video)

Thursday, Nov 22, 2018 - 01:36 PM (IST)

सोलन( चिन्मय): सोलन शहर में प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी कैमरे खराब पड़े है।  जिसके चलते सोलन में चोरों का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। चोर आए दिन सरेआम दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। सिर्फ लक्कड़ बाजार ही सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित माना जा रहा है। क्योंकि सोलन के लक्कड़ बाजार में ही मात्र सीसीटीवी कैमरे सेवाएं दे रहे है। दूसरी जगह पर लगे कैमरे खराब पड़े है।

शहर की सुरक्षा दाव पर लगी

लक्कड़ बाजार एसोसिएशन के प्रधान नीरज वर्मा ने बताया कि एक वर्ष पहले उनकी एसोसिएशन ने सांसद निधि से बाज़ार में 13 कैमरे लगाए थे जो सही तरीके से चल रहे है। शहर में जिला प्रशासन और अन्य एसोसिएशनों ने भी कैमरे लगाए थी लेकिन उनमे से एक भी कैमरा चालू हालत में नहीं है जिसके चलते शहर की सुरक्षा दाव पर लगी है इस लिए उन कैमरों को जल्द ही ठीक करवाना चाहिए ताकि शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

kirti