ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग न लेने पर गिरी गाज, 14 प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 10:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में भाग न लेने पर 14 स्कूल प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने उक्त प्रधानाचार्यों से एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। ये स्कूल प्रधानाचार्य बिलासपुर, किन्नौर, सोलन, व ऊना जिला से संबंधित हैं। बता दें कि एससीईआरटी ने बीते 4 से 9 नवम्बर तक सोलन में स्कूल प्रधानाचार्यों के लिए ट्रेनिंग करवाई थी। इसमें एससीईआरटी ने प्रदेश के 6 जिलों के 48 स्कूल प्रधानाचार्यों को बुलाया था लेकिन इस ट्रेनिंग में केवल 28 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने ही भाग लिया। चार जिलों के 14 स्कूलों के प्रधानाचार्य इस ट्रेनिंग में नदारद रहे, ऐसे में एससीईआरटी ने पत्र लिखकर विभाग को इस संबंध में अवगत करवाते हुए इन ट्रेनिंग प्रोग्राम में बुलाए गए शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने को कहा है।

सराहनीय कार्यों की रिपोर्ट न भेजने पर 5 जिलों को नोटिस

स्कूलों में किए गए सराहनीय कार्यों की रिपोर्ट न भेजने पर शिक्षा विभाग ने 5 जिलों को नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने सिरमौर, बिलासपुर, कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति के जिला उपनिदेशकों को इस मामले पर 2 दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। विभाग के निदेशक की ओर से ये नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने तर्क दिया है कि बीते जून, जुलाई और अक्तूबर में इस संबंध में जिलों को निर्देश दे दिए गए थे। इसके बाद भी जिलों ने इसकी रिपोर्ट विभाग को नहीं भेजी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News