शॉर्ट सर्किट ने राख के ढेर में बदला आशियाना, बेघर हुए 2 परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 11:10 PM (IST)

आनी: आनी खंड की ब्युन्गल पंचायत के मढ़ेढ़ गांव में दो मंजिला मकान के 8 कमरों में आग लगने से 2 परिवारों के करीब 10 सदस्य बेघर हो गए। हालांकि आग की सूचना मिलते ही आनी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके की ओर रवाना हो गई थी लेकिन तब तक ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया और साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। घटना दोपहर बाद करीब 3 बजे की है जब मकान की निचली मंजिल में रखी मोटर के साथ बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया और मोटर ब्लास्ट हो गई। 

घटना के समय घर पर नहीं था कोई 
घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही आग भड़कने लगी तो ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक संगत राम और उसके भाई सहित दो परिवारों के करीब 10 सदस्यों का आशियाना नष्ट हो चुका था। एस.डी.एम. आनी पूजा चौहान ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजा गया है। नुक्सान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को राहत राशि जारी कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News