चम्बा में आज से 7 घंटे खुलेंगी दुकानें, कर्फ्यू पास नहीं जरूरी : डीसी

Wednesday, May 13, 2020 - 11:58 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): जिला चम्बा में वीरवार से 7 घंटे तक दुकानें खुली रहेंगी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकते हैं और लोग भी इस अवधि में खरीददारी कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत यह छूट दी है। इसके अलावा जिला के अंदर अब लोग बिना कर्फ्यू पास के अपने वाहनों में आवाजाही कर सकते हैं। कर्फ्यू ढील के दौरान ही आवाजाही की छूट मिलेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं

डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अब 7 घंटे तक बाजार खुले रहेंगे। लोग अपने वाहनों में भी आवाजाही कर सकते हैं लेकिन फिर भी लोग एहतियात बरतें। कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। लोग फेस मास्क पहनकर ही घरों से निकलें और सोशल डिस्टैंसिंग का अवश्य पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला के 95 में से 94 सैंपलों की रिपोर्ट सामान्य आई है। इनमें सलूणी उपमंडल के कोरोना पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी शामिल हैं। इससे जिलावासियों ने राहत की सांस ली है। अब एक सैंपल बचा है, जिसकी दोबारा जांच होगी।

Vijay