दुकानदारों को चोरियों से बचने के लिए लाइव डेमोंसट्रेशन के जरिए किया गया जागरूक

Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:29 AM (IST)

बद्दी (आदित्य) : औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इन्हीं घटनाओं पर नियंत्रण और लोगों को जागरूक करने के लिए एसपी बद्दी रोहित मालपानी द्वारा आए दिन व्यापार मंडल उद्योग संघ बैंक मैनेजर और अन्य संस्थाओं के साथ चोरियों और अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए मीटिंग्स का आयोजन कि जा रहा है।

वहीं इन मीटिंग्स के माध्यम से आज बीबीएन में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं जिससे कई तरह के अपराधों में कमी आई है। मगर सही जागरूकता ना होने के कारण कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो महंगे उपकरणों का बहाना लगाकर दुकानों में सीसीटीवी या सिक्योरिटी अलार्म जैसे उपकरण नहीं लगाते।

इसके तहत एसपी बद्दी द्वारा सस्ते सिक्योरिटी अलार्म लॉक का एक लाइव डेमोंसट्रेशन बद्दी साईं मार्ग पर स्थित मोबाइल शॉप्स के मालिकों, बैंक मैनेजरस और ज्वेलरी शॉप के मालिकों को लाइव डेमोंसट्रेशन के जरिए जागरूक किया गया । दुकानदारों ने एसपी बद्दी के इस कार्य को सराहाते हुए अपनी दुकानों में कम कीमत वाले सिक्योरिटी अलार्म लॉक लगाने की बात कही।

Edited By

Simpy Khanna