दुकानदारों ने की सरकार व प्रशासन से हलवे पेड़े का भोग शुरू करने की मांग

Thursday, Dec 23, 2021 - 11:08 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य मार्ग के दुकानदारों अमन चौधरी, देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार व अन्य ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि ज्वालामुखी मंदिर में हलवा और पेड़े के भोग पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए। उन्होंने मांग की है कि प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए, ताकि ज्योति रूप मां ज्वाला को पारंपरिक हलवे और पेड़े का भोग प्रसाद लग सके। उन्होंने कहा कि कई परिवार पेड़े के भोग के लिए अपने घरों में दूध से खोया बनाने का काम करते हैं और दुकानदारों को बेचते हैं। कोरोना संकटकाल के चलते पेड़े बनाने पर प्रतिबंध लगा है, तब से यह लोग बेरोजगार हो गए हैं। उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है तो सरकार इनकी तरफ भी ध्यान दे और ज्वालामुखी मंदिर में हलवे और पेड़े के भोग पर लगे प्रतिबंध को हटा कर दुकानदारों को इन प्रसाद को बेचने की स्वीकृति प्रदान करे, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। इस संदर्भ में एस.डी.एम. ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने बताया कि जैसे ही सरकार और जिला प्रशासन से हलवे पेड़े पर लगे प्रतिबंध को हटाने के निर्देश मिलेंगे तुरंत हटा दिए जाएंगे।
 

Content Writer

prashant sharma