लोगों की आंखों के सामने राख के ढेर में बदली दुकान, 30 लाख का नुक्सान

Saturday, Feb 17, 2018 - 01:44 AM (IST)

सलूणी: हिमगिरी कोठी एक दुकान में बीती रात अचानक लगी भीषण आग से दुकान में रखा 30 लाख का सामान राख हो गया। जानकारी अनुसार हिमगिरी कोठी में सोनो ट्रेडिंग कॉम्पलैक्स की दुकान कर रहा कुबेर सिंह हर दिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। अचानक रात को दुकान में आग लग गई, जिससे पास में शराब का ठेकेदार जाग गया और उसने दुकान मालिक सहित आसपास के लोगों को सूचित किया। सूचना मिलते ही दुकान मालिक सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन आग ने रौद्र रूप धारण कर पूरी दुकान को अपने चपेट में ले लिया, जिस वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रमीणों ने आसपास की दुकानों को जलने से बचा लिया लेकिन जिस दुकान में आग लगी थी उसे बचाने में नाकाम रहे। 

पटवारी ने नुक्सान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी
दुकान मालिक का कहना है कि उसने दुकान में 30 लाख का सामान रखा था, जिसमें करियाना, जूते, कपड़े व डिपो का राशन शामिल था जो पूरी तरह से जल गया है। उसने बताया कि इस घटना की सूचना उसने पुलिस थाना में दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लोगों द्वारा घटना की सूचना देने पर प्रशासन की ओर से मौके पर पटवारी ने पहुंच क र नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी।