हिमाचल के बेटे ने बढ़ाया मान, किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में झटके 2 Gold medal

Sunday, Jan 05, 2020 - 10:53 AM (IST)

नाहन(सतीश): नासिक में आयोजित किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में नाहन के 8 वर्षीय सक्षम ठाकुर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। सक्षम का अगला सपना वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद ओलंपिक में हिस्सा लेना है। बता दें कि सक्षम ठाकुर ने नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल किए है। वहीं नाहन पहुंचे सक्षम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप है। जिसके लिए वह हो और ज्यादा मेहनत करेंगे। नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद सक्षम ठाकुर बेहद खुश है।

बताया जा रहा है कि सक्षम के पिता अजय ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में सक्षम अच्छा प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यहां अच्छा प्रदर्शन कर सक्षम का सिलेक्शन ओलंपिक के लिए भी होगा। गौरतलब है कि सक्षम ठाकुर चौथी कक्षा के छात्र है और नाहन में एक निजी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहे है सक्षम इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन कर चुके है। गोल्ड मेडल विजेता सक्षम ने नाहन में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल से भी मुलाकात की इस दौरान राजीव बिंदल ने उनको इस उपलब्धि के लिए बधाईयां

kirti