नाहन में आफत की बारिश: पानी में बही सड़क, हादसे का शिकार होने से बची HRTC बस (Video)

Wednesday, Jul 11, 2018 - 11:20 AM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल में इन दिनों भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। जिससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसा ही कुछ सिरमौर जिला के नाहन में भी देखने को मिला। जहां देर रात हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। नाहन क्षेत्र के कोलावाला वुड के पास अस्थाई तौर पर बनाया गया सड़क मार्ग पूरी तरह से पानी में बह गया।  


गनीमत यह रही कि इस दौरान एचआरटीसी की एक बस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। बस पानी में बह कर सड़क के किनारे पर जाकर अटक गई। हालांकि चालक ने पहले ही बस से सवारियों को उतार दिया था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। चालक ने बस को निकालने की कोशिश की मगर बस पानी के बहाव में बह गई और किनारे पर जाकर मलबे में फंस गई। नाहन-कोलावाला वुड सड़क मार्ग के बंद होने से आज सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Ekta