फोन पर खाते की जानकारी देते ही लगा झटका, शातिर ने ऐेसे उड़ाई खून-पसीने की कमाई

Thursday, Nov 02, 2017 - 02:48 AM (IST)

शिमला: शहर में पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी शातिरों को बैंक डिटेल देने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक वारदात होने के बाद अब ढली में इसी तरह की वारदात सामने आई है। गांव ढली बगरा के रहने वाले ख्याली राम ने ढली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 21 अक्तूबर को उसके मोबाइल नंबर 98053-14856 पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे कहा कि आपका ए.टी.एम. कार्ड बंद होने जा रहा है। यदि इसे जारी रखना है तो आपको आधार कार्ड का नंबर देना होगा। इस पर ख्याली राम ने भी आधार नंबर दे दिया। वहीं कुछ ही देर में फिर से शातिर ने उसे फोन कर ए.टी.एम. कार्ड का नंबर और गुप्त नंबर मांगा, ऐसे में ख्याली राम ने शातिर को सब कुछ बता दिया। कुछ ही देर में ख्याली राम को मोबाइल पर एस.एम.एस. आया कि उससे अकाऊंट से 47 हजार रुपए निकाले गए हैं। जब उसने दोबार उस नंबर पर कॉल की तो वह नंबर ही नहीं लग रहा था। 

इस नंबर से आई थी शातिर की कॉल
ख्याली राम का कहना है कि उसे 88777-84966 से कॉल आई थी। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। शिमला में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग जागते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस पहले भी कई बार कह चुकी है कि जब भी कोई इस तरह की जानकारी लेता है तो कभी भी न दी जाए। यहां तक बैंक वालों ने भी पहले ही घोषित किया है कि जिस बैंक में आपका खाता है, उसकी कभी भी जानकारी नहीं देनी है, लेकिन उसके बाद अभी भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।  वहीं एस.पी. सौम्या साम्बशिवन ने कहा कि खाते से पैसे उड़ाने का मामला ढली थाने के तहत सामने आया है। फिलहाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही शातिर का पता लगाया जाएगा।