बैजनाथ : शिवरात्रि महोत्सव की पहली संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा व ईशांत भारद्वाज ने जमाया रंग
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 11:22 PM (IST)

बैजनाथ/पपरोला (गौरव/सुरेंद्र): राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ की पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा और गोजरी फेम ईशांत भारद्वाज के नाम रही। पहली सांस्कृतिक संध्या में सीपीएस किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष सलीम आजम ने उन्हें स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मंच पर आते ही अपने कार्यक्रम की शुरूआत सतगुरु वंदना से की। इसके बाद उन्होंने नॉन स्टॉप नाटियां गाकर सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले निक्की जई गोजरी फेम ईशांत भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को खूब झुमाया। इसके अलावा गायिका पूनम सरमाइक ने बालीवुड, पंजाबी और पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने लोटपोट किए दर्शन, संजीव दीक्षित ने बांधा समां
हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने भी अपने अंदाज में दर्शकों को खूब लोटपोट किया। बॉलीवुड एवं पहाड़ी गायक संजीव दीक्षित ने हिंदी गाने के बाद नॉन स्टॉप पहाड़ी नाटियां गाकर अपनी गायकी से वाहवाही लूटी। इनके अतिरिक्त गायक रामेश्वर ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसके अलावा वॉइस ऑफ पंजाब विजेता गौरव कौंडल ने भी अपनी प्रस्तुति द । इस दौरान मुख्य सलाहकार अनुराग शर्मा, रविंद्र बिट्टू, शहरी अध्यक्ष कांग्रेस सचिन शर्मा, शलभ अवस्थी, बाल कृष्ण बंटी, वीरेंद्र जम्वाल और डीएसपी लालमन शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संध्या में अनुज शर्मा, सोनिया शर्मा, राखी गौतम, योगेश मुकुल, धीरज शर्मा व रोहित वोहरा अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here