बैजनाथ मंदिर में शिवरात्रि पर्व की धूम, भक्तों की लगी लंबी कतारें

Monday, Mar 04, 2019 - 05:27 PM (IST)

 बैजनाथ(मुनीश) : राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर बैजनाथ शिव मंदिर में सोमवार को आस्था का महासैलाब उमड़ा है। मंदिर में सुबह 3 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेक लिया है। बता दें कि यह आंकड़ा देर रात्रि तक लाखों की संख्या में पहुंच जाएगा। इस शिव मंदिर का ऐतिहासिक व पौराणिक रूप से काफी अहम महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यह वही शिवलिंग है जिसे लंकापति रावण भगवान शिव की तपस्या करने के बाद वरदान स्वरूप लंका ले जा रहा था, लेकिन एक शर्त को पूरा न करने के कारण यह शिवलिंग यहीं स्थापित हो गया था।

बैजनाथ में मौजूदा शिव मंदिर नौवीं शताब्दी का माना जाता है। शिखराकार शैली में निर्मित मंदिर एक बेहतरीन कला का उदाहरण है। बैजनाथ की एक खास बात है कि यहां न तो दशहरा मनाया जाता है और न ही बैजनाथ बाजार में कोई आभूषण विक्रेता की दुकान है। शिवरात्रि पर यहां पांच दिन का राज्यस्तरीय मेले का आयोजन होता है। इस दौरान शोभा यात्रा व मंदिर में हवन यज्ञ का भी आयोजन होता है। मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

kirti