यहां अमरनाथ से भी ऊंचा बनता है बर्फ का शिवलिंग, हर मनोकामना होती है पूरी

Thursday, Feb 20, 2020 - 04:08 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : पर्यटन नगरी मनाली के समीप दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का प्राकृतिक शिवलिंग प्रकट होना शुरू हो गया है। प्राकृतिक तौर पर बनने वाले इस शिवलिंग की ऊंचाई 40 फुट तक पहुंचती है और अभी इसकी ऊंचाई 25 फुट तक बन चुकी है, इसे अंजनी महादेव के नाम से जाना जाता है तथा जनवरी, फरवरी व मार्च माह में ही इसके दर्शन होते हैं। यह शिवलिंग 12050 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। लिहाजा जहां सांसें भी साथ छोड़ देती हैं वहां पर 40 फुट ऊंचे शिवलिंग को देखने के लिए श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि इस शिवलिंग के दर्शन से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। अमरनाथ के बाबा बर्फानी के शिवलिंग से भी यह शिवलिंग काफी बड़ा व ऊंचा बनता है।


 

kirti