Kangra: प्राइवेट सैक्टर की नौकरी छोड़ चुनी देश सेवा की राह, दौलतपुर के शिवम भाटिया सेना में बने लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 05:55 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आती दौलतपुर पंचायत के गांव भाई के निवासी शिवम भाटिया ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट का पद हासिल कर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को आयोजित पासिंग आऊट परेड के बाद उन्हें लैफ्टिनैंट के तौर पर कमीशन मिला। इस गौरवपूर्ण क्षण के गवाह बनने के लिए शिवम के माता-पिता सुरेंद्र कुमार और विपन कांता भी देहरादून में मौजूद रहे। शिवम के माता-पिता दोनों हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। शिवम की इस उपलब्धि से पूरे दौलतपुर पंचायत के गांव भाई में खुशी का माहौल है और ग्रामीण जश्न मना रहे हैं।

शिवम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल गग्गल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा से 12वीं की पढ़ाई की। उच्च शिक्षा के लिए शिवम ने हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में प्रवेश लिया और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटैक की डिग्री प्राप्त की।

बीटैक की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवम ने गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में कुछ समय के लिए नौकरी भी की। हालांकि, उनके मन में देश सेवा का गहरा जज्बा था, जिसके कारण उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सेना में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा की तैयारी शुरू की और अपने पहले ही प्रयास में इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और उन सभी शिक्षकों को दिया है जिन्होंने उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News