शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने खंडित कर डालीं मूर्तियां

Monday, Jan 23, 2017 - 01:49 AM (IST)

हमीरपुर: बमसन विकास खंड टौणी देवी की ग्राम पंचायत टप्परे के झोखर गांव में ऊहल-कक्कड़ सड़क पर स्थित शिव मंदिर झोखर में गत रात को शरारती तत्वों ने भगवान शिव, पार्वती व गणेश भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया है। रविवार सुबह जब झोखर गांव के लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए तो उन्होंने मंदिर में शिव, पार्वती व भगवान गणेश की मूर्तियों को खंडित हुए देखा, जिससे वे हैरान रह गए। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान व टौणी देवी पुलिस चौकी को दी।

शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज 
टौणी देवी पुलिस चौकी से हवलदार ओम राज के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पहुंच कर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। टप्परे पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, कै. पी.सी. चौहान, पूर्व प्रधान मदन गुप्ता व दिनेश चौहान ने पुलिस प्रशासन से जल्द शिव मंदिर झोखर में मूर्तियों को खंडित करने वालों को हिरासत में लेने की मांग की। टौणी देवी पुलिस चौकी के प्रभारी ए.एस.आई. नरेश कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों तक पहुंचने के लिए छानबीन की जा रही है।