मकर संक्रांति पर माखन रूपी घृत में विराजमान हुए भोले भंडारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 10:37 PM (IST)

पपरोला (गौरव): ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में स्थापित शिवलिंग पर मकर संक्रांति के दिन घृत मंडल पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार लगभग सवा दो क्विंटल माखन व सूखे मेवों से घृत को तैयार किया गया। मंदिर के पुजारियों सदन शर्मा, आचार्य सुरेंद्र शर्मा, शांति स्वरूप व धर्मेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि पावन पिंडी पर बने घृत मंडल का आगामी 7 दिनों तक भक्तजन दीदार कर सकेंगे। इसके अलावा 21 जनवरी को माखन रूपी घृत मंडल को प्रसाद के रूप में भक्तजनों में बांटा जाएगा।
PunjabKesari, Shivling Image

घृत रूपी प्रसाद चर्म रोगों से दिलाता है मुक्ति

पुजारियों का कहना है कि यह घृत रूपी प्रसाद चर्म रोगों से छुटकारा पाने के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। इसके अलावा महाकाल मंदिर, मुकुटनाथ संसाल, पूठे चरण मंदिर में भी घृत मंडल का निर्माण किया गया है। बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि इस बार महामारी के चलते  शिव मंदिर में कम लागत में घृत मंडल को तैयार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News