अब ऑनलाइन देखें बैजनाथ शिव मंदिर के सालाना धार्मिक महोत्सव

Thursday, Jan 12, 2017 - 07:41 AM (IST)

बैजनाथ: बैजनाथ शिव मंदिर बुधवार से ऑनलाइन सुविधा से जुड़ गया है। अब मंदिर में होने वाले सालाना धार्मिक महोत्सव देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इंटरनैट पर देख सकेंगे। बैजनाथ प्रशासन द्वारा बुधवार को इस बाबत बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ एच.पी. नाम की वैबसाइट लांच की गई है। बैजनाथ की एस.डी.एम. सुनैना शर्मा ने बताया कि इस वैबसाइट को लांच करने का उद्देश्य धार्मिक महोत्सवों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का महाशिवरात्रि महोत्सव ऑनलाइन सुविधा से जुड़ेगा, जिसका बाहरी राज्यों व विदेशों के लोग यू-ट्यूब व फेसबुक के माध्यम से लुत्फ उठा सकेंगे। 

मकर संक्रांति पर्व से होगी शुरूआत 
 प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 14 जनवरी से शुरू होने वाले मकर संक्रांति पर्व से इसकी शुरूआत की जाएगी। इसके बाद बैजनाथ शिव मंदिर में होने वाले समस्त धार्मिक उत्सव इस प्रक्रि या से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत महाकाल मंदिर को भी ऑनलाइन प्रक्रिया से जोडऩे की कवायद शुरू की जाएगी। एस.डी.एम. ने बताया कि इस ऑनलाइन पेज को ऑप्रेट करने के लिए एडमिन बनाए गए हैं जोकि श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले सुझावों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान वैबसाइट के संयोजक मुनीष अवस्थी भी मौजूद रहे।