सड़कों पर बेसहारा पशु दे रहे हादसों को न्यौता

Tuesday, Nov 07, 2017 - 10:54 AM (IST)

चम्बा: शिव भूमि चम्बा इन दिनों बेसहारा पशुओं की समस्या से जूझ रही है। जिला की सड़कों पर बेसहारा पशु घूमते हुए आम देखे जा सकते हैं। सड़कों पर घूम रहे ये बेसहारा पशु जहां सड़क हादसों को न्यौता दे रहे हैं, वहीं यातायात को भी प्रभावित कर रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों द्वारा बीजी गई साग-सब्जियों को भी चट कर रहे हैं। इन बेसहारा पशुओं की सबसे ज्यादा दिक्कत चुवाड़ी, बनीखेत और भरमौर आदि क्षेत्रों में है, वहीं जिला मुख्यालय चम्बा के साथ लगते क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं हैं।

लोग पशुओं का लाभ उठाने के बाद उन्हें बेसहारा छोड़ रहे 
स्थानीय लोगों ने पशुओं को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों को कोसते हुए कहा कि लोग पशुओं का लाभ उठाने के बाद उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं। इससे वे तो इनकी देखभाल करने से मुक्त हो जाते हैं लेकिन इसका खमियाजा जिला के अन्य लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने सड़कों पर अपने पशुधन को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें, साथ ही लोगों ने जिला प्रशासन से उन्हें इन बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने की भी मांग की है।