शिव सेना पंजाब हिमाचल कार्यकारणी अध्यक्ष बने रंजीत धीमान

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 07:10 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : रंजीत धीमान ने शिव सेना पंजाब हिमाचल की कमान संभाली है और उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि दिन प्रति दिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हर दिन बीपीएल से कुछ एक गरीब  परिवारों को बाहर किया जा रहा है जबकि इस महामारी के दौरान ऐसा नही होना चाहिए। प्रदेश सरकार इस पर कुछ कड़े निर्णय ले ताकि किसी भी बेसहारा को इस दुख की घड़ी में भूखे ना सोना पड़े और किसी गरीब के साथ गलत ना हो। 

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से ये आग्रह किया कि बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगाई जाए क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चे दस दस घंटे मोबाइल से पढ़ते है इससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ रहा है। इसमें निजी स्कूल के बच्चों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रंजीत धीमान ने ये भी कहा कि शिव सेना पंजाब हिमाचल आने वाले पंचायत चुनावों में अपने ही उम्मीदवार खड़े करेगी और पार्टी हिमाचल में थर्ड फ्रट के रूप आगे आएगी। इस मौके पर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसम कुमारी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष वरुण, जिला प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप माला, प्रदेश चेयरमैन सुनीता नाग, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अखिल शर्मा, राहुल, आशीष, वार्शली गौरव आदि ने उनकी मांगों का समर्थन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News