संचूई के शिव गूर मणिमहेश रवाना, राधा अष्टमी के दिन डल झील में निभाएंगे ये खास परंपरा

Wednesday, Sep 04, 2019 - 03:47 PM (IST)

चम्बा: मणिमहेश में वीरवार से शुरू होने वाले शाही न्हौण के लिए संचूई के शिव गूर डल झील के लिए रवाना हो गए हैं। कैलाश पर विराजे भोले नाथ की डल झील को वीरवार दोपहर एक से दो बजे के बीच ये चेले पार कर राधा अष्टमी के स्नान के शुरूआत की रस्म निभाएंगे। उत्तर भारत की पुरातन चम्बा रियासत की राजधानी ब्रह्मपुर यानी भरमौर क्षेत्र की इस पवित्र यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु जन्माष्टमी तथा राधा अष्टमी का स्नान कर शिव की स्तुति करते हैं।

विदेशी पर्यटक, अप्रवासी भारतीयों के अलावा कन्याकुमारी व पश्चिम बंगाल समेत देश भर के श्रद्धालु तथा साधु यहां शिव की स्थली कैलाश तथा पवित्र और अलौकिक मणि की झलक देखने अगाध श्रद्धा लेकर पहुंचते हैं। शिव के गूरों के डल पार करने को यहां डल तोडऩा भी कहा जाता है। डल तोडऩे की परंपरा से शुरू हुआ राधा अष्टमी का शाही न्हौण शुभ मुहूर्त के अस्त के साथ संपन्न हो जाएगा।

Vijay