26 सितम्बर को इस खास मकसद के लिए हिमाचल आएंगे शिंदे

Saturday, Sep 23, 2017 - 12:31 AM (IST)

शिमला: कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे 26 सितम्बर को ऊना आएंगे। वह 3 दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। 26 सितम्बर को वह ऊना में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलेंगे और उनके साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह 27 को हमीरपुर तथा 28 सितम्बर को सोलन का दौरा करेंगे। प्रभारी बनने के बाद उनका हिमाचल का यह तीसरा दौरा होगा। शिंदे प्रभारी बनने के बाद अपने पहले दौरे पर शिमला आए थे। इसके बाद दूसरे दौरे पर चम्बा आए थे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी को 26 से 28 सितम्बर तक हिमाचल दौरे पर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

कांग्रेस में जारी घमासन पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं शिंदे
देखा जाए तो शिंदे कांग्रेस में मचे घमासन पर अभी तक अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं। यहीं कारण है कि यहां सत्ता-संगठन चुनाव से ठीक पहले भी अलग-अलग पटरी पर चले रहे हैं। शिंदे कांग्रेस में जारी घमासान के उदाहरण शिमला और चम्बा दौरे में देख चुके हंै, ऐसे में देखना होगा कि अपने तीसरे दौरे में कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी किस तरह से पार्टी में जारी आपसी गुटबाजी पर अंकुश लगाते हैं।