शिंदे ने चीन से संबंध बिगड़ने पर दिया बड़ा बयान

Sunday, Aug 20, 2017 - 03:56 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां चीन से संबंध बिगड़ने के सवाल पर कहा है कि यदि भारत भी 1962 जैसा नहीं रहा है तो चीन भी 1962 जैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि युद्ध के नाम पर भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। किसानों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर शिंदे बोले कि हमारी यू.पी.ए. सरकार ने किसानों के ऋण माफ किए थे।


केंद्र की नीतियों के कारण एक करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई
आज केंद्र सरकार भी ऐसा कोई कदम उठाकर किसानों को राहत पहुंचाए और किसानों की मुश्किलों को कम करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए शिंदे ने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी लेकिन केंद्र की नीतियों के कारण एक करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। कुल्लू, लाहौल-स्पीति भी कहीं चीन तो कहीं पाक से जुड़ा हुआ है और केंद्र सरकार युद्ध जैसे हालात पैदा कर रही है जो ठीक नहीं है।