जूम एप, व्हाट्सएप और यू-ट्यूब से करवाएं कालेजों के छात्रों का सिलेबस पूरा

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 10:14 PM (IST)

शिमला (प्रीति): उच्च शिक्षा विभाग ने कफ्र्यू के दौरान कालेजों को छात्रों को ऑनलाइन स्टडी क रवा कर उनका सिलेबस पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से कालेज प्रधानाचार्यों को ये निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत कालेजों को जूम एप, व्हाट्सएप और यू-ट्यूब के जरिए छात्रों क ो ऑनलाइन स्टडी करवाने को कहा है। इस दौरान शिक्षक वर्चुअल क्लासिज से भी छात्रों को पढ़ा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभी कालेजों में छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया था। यूजी परीक्षाएं अप्रैल माह में होनी प्रस्तावित थीं। ऐसे में मार्च माह में इन कक्षाओं का सिलेबस पूरा किया जाना था लेकिन मार्च माह में प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते पहले लॉकडाऊन और बाद में कफ्र्यू लगा दिया गया। ऐसे में कालेजों में कई स्ट्रीम के सिलेबस पूरे नहीं हो पाए हैं। इसके चलते विभाग ने कालेज प्रशासन को निर्देश जारी कर उन्हें यह व्यवस्था शुरू करने को कहा है, ताकि कफ्र्यू में छात्रों को घर पर ही पढ़ाई करवाई जा सके। इससे छात्रों का भी फायदा होगा, परीक्षाएं शुरू होने तक उनकी अच्छी तैयारी हो सकेगी।

कालेजों से मामले में दो दिन में मांगी गई है फीडबैक

शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा का कहना है कि कालेज प्रशासन को निर्देश जारी कर उन्हें छात्रों को ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था करवाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कई कालेजों ने ऑनलाइन स्टडी शुरू भी कर दी है। ऐसे में विभाग ने सभी कालेजों को ऑनलाइन स्टडी करवाकर छात्रों का सिलेबस पूरा करने को कहा है। कालेजों से इस संबंध में दो दिन में फीडबैक भी मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News