अंडर-13 फुटबाल प्रतियोगिता में शिमला ने जमाई धाक

Tuesday, Oct 16, 2018 - 03:48 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय बचपन अंडर-13 फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्यातथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता के दौरान शिमला फुटबाल संघ की टीम विजेता तथा ऊना फुटबाल संघ की टीम उपविजेता रही। शिमला फुटबाल संघ के अक्षित को प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट तथा सोलन जिला फुटबाल संघ के हर्षित को बैस्ट गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया। मार्च पास्ट में सोलन जिला फुटबाल संघ को पुरस्कृत किया गया।  

जीवन में किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ें
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं तथा हमें अपने जीवन में किसी न किसी खेल से अवश्य जुडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के नशे का सेवन कर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है जोकि चिंतन व चिंता का विषय है। उन्होंने फुटबाल संघ के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में आपसी सौहार्द, सद्भाव तथा पारस्परिक सहयोग की भावना सुदृढ़ होने से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बल मिलता है।

Vijay