आज व कल फिर बदलेगा मौसम, बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 10:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में मौसम एक बार फि र अपना रुख बदलेगा। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में बादलों की गडग़ड़ाहट व आंधी के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 5 व 6 मई को लेकर यैलो व ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आने वाले 6 जिलों शिमला, सोलन, चम्बा, कुल्लू, सिरमौर और मंडी में ऑरैंज अलर्ट रहेगा, वहीं मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर सहित कांगड़ा जिला के नूरपुर, ज्वाली व देहरा, सोलन जिला के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार और सिरमौर जिला के नाहन व पांवटा साहिब में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 मई को भी मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में यैलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि 7 मई को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। हालांकि 8 मई को मौसम के साफ  होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News