हिमाचल में 2 दिन ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 10:25 PM (IST)

शिमला, (राजेश): सर्दी का मौसम शुरू होते ही मौसम के मिजाज में बदलाव आने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में 6 से 8 नवम्बर तक तेज बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 व 7 नवम्बर को राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 6 नवम्बर को यैलो जबकि 7 नवम्बर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने यह अलर्ट शिमला, मंडी, कुल्लू, चम्बा, सोलन व सिरमौर जिलों के लिए जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आएगा। 6, 7 व 8 नवम्बर को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

7 नवम्बर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया

मध्य पर्वतीय इलाकों में 6 को भारी बारिश, ओलावृष्टि व आसमानी बिजली की संभावना के मद्देनजर यैलो जबकि 7 नवम्बर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 9 नवम्बर से मौसम साफ  हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ रहा है। लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा में न्यूनतम तापमान 2.5, मनाली में 4.4, कुफ री में 6.5, डल्हौजी में 6.7, शिमला में 8.9, पालमपुर व सोलन में 9.5, भुंतर में 10, चम्बा में 10.3, सुंदरनगर में 11.4, कांगड़ा में 13.5, ऊना में 14, धर्मशाला में 14.4, मंडी व बिलासपुर में 15 और हमीरपुर में 15.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News