यातायात के लिए खोली गईं यहां 529 सड़कें, 90% बिजली बहाल

Saturday, Jan 14, 2017 - 09:54 AM (IST)

शिमला: लोक निर्माण विभाग ने 607 प्रभावित सड़कों में से 529 को यातायात के लिए खोल दिया है तथा शेष सड़कों को अगले 2-3 दिनों में खोल दिया जाएगा। लूहरी-औट वाया जलोड़ी पास को छोड़कर सभी राष्ट्रीय उच्च मार्ग खोल दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़क नैटवर्क की बहाली के लिए पर्याप्त मशीनरी के अलावा 12,000 से अधिक श्रमशक्ति की तैनाती की है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की कुल 728 प्रभावित योजनाओं में से 574 को बहाल कर दिया गया है और शेष जलापूर्ति योजनाओं को अगले 3 दिन के भीतर बहाल कर दिया जाएगा। राज्य में प्रभावित क्षेत्रों में 90 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध है।


शिमला में बिजली आपूर्ति बहाल
शिमला शहर में 95 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। रामपुर तथा रोहड़ू में 95 प्रतिशत और चम्बा जिले के भरमौर में 85 प्रतिशत, तीसा में 80 प्रतिशत, पांगी में शत-प्रतिशत, सलूणी और डल्हौजी में 98 प्रतिशत बिजली बहाल कर दी गई है। मंडी जिले के करसोग तथा पांगणा क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली बहाल कर दी जाएगी जबकि शेष क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों में लोगों को बिजली मिलेगी। प्रदेश सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित बनाने के लिए अन्य क्षेत्रों में तैनात अतिरिक्त स्टाफ की सेवाएं जारी रखने को कहा है। सभी जिलाधीशों को अपने संबंधित जिलों में आवश्यक वस्तुओं की स्थिति का नियमित जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।