शिमला से दिल्ली का सफर होगा सुहाना, CM ने दो वॉल्वों बसों को दिखाई हरी झंडी

Monday, Sep 18, 2017 - 03:31 PM (IST)

शिमला(विकास): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां प्रदेश में अपनी तरह की दो नई यूरो-4 कंपलायन्ट वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें शिमला-दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बसों में मोबाईल/लैपटॉप चार्ज करने के लिए प्रत्येक सीट के साथ अलग-अलग यूएसबी पोर्टस् की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं यात्रियों को मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवा भी प्रदान की जाएगी। सीएम ने राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस में दोनों ओर रचनात्मक डिजाइन युक्त हिमाचल की छवियों की सराहना की।

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
यात्रियों को बहु-संग्रहों में से पसंदीदा फिल्म/गाने चुनने की सुविधा होगी, जिसका प्रयोग बस के वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से किसी भी हैंडहेल्ड डिवाइस से किया जा सकता है। बस में सीमित संख्या में मोबाईल टैबलेटस, इयरफोन तथा मोबाइल चार्जर्स भी उपलब्ध होंगे, जिन्हें यात्रियों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इन सेवाओं के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।  हि.प्र. पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि प्रयोगिक आधार पर नई मनोरंजन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, और यदि प्रयास सफल रहता है, ये सुविधाएं निगम की अन्य बसों में भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।