शिमला को लगा रैगिंग का रोग, दो गिरफ्तार-एक फरार

Sunday, Sep 10, 2017 - 11:20 AM (IST)

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मैहली के एक निजी शिक्षण संस्थान में 5 जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया है। मैहली से बीती रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अारोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन एक अारोपी गायब हैं। जिसकी तलाश जारी है। दरअसल, यह तीनों आरोपी जम्मू, आनी और चिड़गांव के रहने वाले हैं। जब इस घटना का पता एसपी शिमला सौम्या साबंशिवन को चला वह मौके पर पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक तीन सीनियर छात्र जिसमें एक पासआउट, एक ड्रॉपर और एक शिक्षण संस्थान का छात्र है। तीनों आरोपी रात करीब 12 बजकर दस मिनट पर हॉस्टल में दाखिल हुए। इनमें से एक के हाथ में रॉड थी। बताया जा रहा है कि तीनों ने पांच जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की। इसी बीच रैगिंग की सूचना वार्डन को मिली। जब वार्डन मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से चले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और इस मामले की जांच में लग गई है।