Shimla: 15 दिसम्बर को जुन्गा में रहेगी बिजली बाधित
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 10:03 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल जुन्गा ई. शिवत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल जुन्गा के अंतर्गत आने वाले गांव भरेच, भरेच पंप, धरोग, छनकर, टीर, भला गांव व आसपास के क्षेत्र में 15 दिसंबर, 2024 को प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक एच टी लाइन के रखरखाव के कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने जन साधारण से सहयोग की अपील की है।