राज्य में लॉकडाऊन लगाने पर मंत्रिमंडल की बैठक में होगी चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 11:47 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य में लॉकडाऊन लगाने को लेकर 30 जुलाई को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी। इस चर्चा के बाद प्रदेश में लॉकडाऊन लगाए जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। सरकार की तरफ से प्रदेश में लॉकडाऊन लगाने को लेकर माई जीओवी वैब पोर्टल पर सुझाव मांगे गए हैं, जिसके आधार पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब तक मिले सुझावों में 75 फीसदी से अधिक लोगों ने फिर से लॉकडाऊन लगाए जाने के पक्ष में राय दी है। इसके अलावा शेष लोगों ने प्रदेश में आर्थिक व व्यापारिक गतिविधियों को जारी रखने के पक्ष में हामी भरी है, जिसके लिए नियमों की परिधि में रहकर कामकाज जारी रखने की बात कही है।

लिहाजा इन सभी विषयों को लेकर मंत्रिमंडल बैठक में विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। इसी तरह देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में 31 जुलाई के बाद देश अनलॉक हो जाएगा, जिसको ध्यान में रखकर बैठक में चर्चा होगी। हालांकि इसके लिए पहले केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जाएगा, जिसको आधार मानकर प्रदेश सरकार कोई निर्णय लेगी। पहले इस विषय को लेकर सोमवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से बातचीत होनी थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। मंत्रिमंडल बैठक में कई अन्य मसलों पर भी चर्चा होने की संभावना है, जिसमें आगामी समय में सरकारी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया जारी रखने और मानसून से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर भी बैठक में समीक्षा की जा सकती है। प्रदेश में बाहरी लोगों के प्रवेश सहित अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News