बीते 24 घंटों में कोरोना से 1 महिला की मौत, 208 नए संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 11:25 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में एक सप्ताह में कोविड की पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत रही है। 26 जुलाई से एक अगस्त तक कुल 86548 लोगों के कोरोना टैस्ट किए गए, जिनमें से 1100 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आई है, लेकिन लोगों को इस महामारी से सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 1 महिला की मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिले में 63 वर्षीय महिला की हुई है। वहीं 208 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 3, चम्बा 24, हमीरपुर 3, कांगड़ा 41, किन्नौर 3, कुल्लू 6, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 76, शिमला 44, सोलन 1 व ऊना के 6 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 206369 पहुंच गया है। वर्तमान में 1304 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 201520 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 23 मरीज ऐसे हैं, जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 2850401 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिनमें से 2643883 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक 3506 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 9949 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 9599 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 149 की रिपोर्ट आना बाकी है। 

जिलों में इतनी रही पॉजिटिविटी दर
एक सप्ताह में बिलासपुर जिले में कुल 10288 लोगों के कोविड टैस्ट किए गए, जिनमें से 56 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.5 प्रतिशत रही, चम्बा में 10151 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 226 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 2.2 प्रतिशत रही, हमीरपुर में 8850 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 50 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत रही, कांगड़ा में कुल 13335 लोगों के कोविड टैस्ट किए, जिनमें से 149 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1659 लोगों के कोविड टैस्ट किए गए, जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत, कुल्लू में 4009 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 97 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में कुल 499 लोगों के कोविड टैस्ट किए गए, जिनमें से 11 लोग पॉजिटिव, पॉजिटिविटी दर 2.2 प्रतिशत, मंडी में 6543 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 276 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, शिमला में 7850 लोगों के टैस्ट किए गए, जिनमें से 127 लोग पॉजिटिव और पॉजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 7931 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 12 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत, सोलन में 7518 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 45 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत तथा ऊना जिले में 7915 लोगों के टैस्ट, जिनमें से 38 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.5 प्रतिशत दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News