PICS: SSB जवानों ने 130 पर्यटकों को 2 घंटे में निकाला सुरक्षित

Tuesday, Jan 10, 2017 - 10:59 AM (IST)

शिमला: शिमला के फागू व कुफरी में बर्फ के बीच फंसे पर्यटक को निकालने के लिए शस्त्र सीमा बल ने रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाया और 130 पर्यटकों को बर्फ के बीच से बाहर निकाला। ये पर्यटक बीते 3 दिन से कुफरी व फागू में फंसे हुए थे। एस.एस.बी. के जवानों ने इन्हें बर्फ के बीच से सुरक्षित निकाला है। एस.एस.बी. के जवानों ने सुबह 9 बजे रैस्क्यू शुरू किया और 10 बजे तक चला। इनमें बड़े लोग ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी शामिल थे। बाहरी राज्य से परिवार सहित पर्यटक शिमला घूमने आए थे। इस दौरान आई.टी.बी.पी. की 3 गाड़ियां भी मौजूद थीं जिन्हें जहां तक रोड को खोल दिया गया था उसी जगह खड़ा कर दिया था। जब पर्यटकों को बर्फ के बीच से बाहर निकाला तो गाड़ी के माध्यम से उन्हें नए बस स्टैंड शिमला पहुंचाया। जिन-जिन राज्य से पर्यटक शिमला घूमने आए थे उन्हें उस राज्य में वापस भेज दिया है।


जवानों ने पर्यटकों को काफी मुश्किल से निकाला बाहर
रैस्क्यू के दौरान असिस्टैंट कमांडैंट आई.टी.बी.पी. नवीन कुमार के साथ 6 अन्य जवान भी मौजूद थे। एस.एस.बी. जवानों ने पिछले 3 दिन से फागू व कुफरी से 100 अन्य पर्यटकों को भी बर्फ के बीच से सुरक्षित निकाला है। गौरतलब है कि कुफरी व फागू में 3 फुट के करीब बर्फ पड़ी है। ऐसे में जवानों ने पर्यटकों को काफी मुश्किल से बर्फ के बीच से बाहर निकाला। शस्त्र सीमा बल का यह रैस्क्यू ऑप्रेशन सफल रहा। शस्त्र सीमा बल ने 25 सिविल गाड़ियों को विशेष रूप से तैनात किया है। कहीं पर भी कोई घटना हो यह गाड़ियां उस दौरान काम आएगी। इसके अलावा जवानों ने भी घटना से निपटने के लिए कमर कस ली है। 100 के करीब विशेष रूप से ऐसे जवान है जो कि लोगों की रक्षा करने के लिए बिल्कुल तैयार है।