प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में बारिश के आसार

Monday, Oct 08, 2018 - 09:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में काफी समय से मौसम साफ बना हुआ है। दोपहर के समय अच्छी धूप खिल रही है। वहीं सुबह और शाम के समय ऊंचे व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढऩे लगा है। सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो 9 व 10 अक्तूबर को प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में मौसम के मिजाज बिगड़ सकते हैं जिससे मध्यम व निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। इन दिनों प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो गई है। प्रदेशभर में लोगों को भी ठंड का एहसास होने लगा है और आगामी दिनों में प्रदेशभर में ठंड और बढ़ सकती है।

Kuldeep