Shimla: नारकंडा में बर्फबारी, पर्यटकों ने लिया आनंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:44 AM (IST)

कुमारसैन, (सोनी): पर्यटन नगरी नारकंडा में सोमवार दोपहर बाद बर्फबारी होने से पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद लिया। सोमवार सुबह से ही नारकंडा और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए। नारकंडा के साथ प्रसिद्ध हाटू पीक में भी बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों कोटगढ़ व कुमारसैन में बारिश हुई।

हालांकि खबर लिखे जाने तक रामपुर- शिमला मुख्य मार्ग पर वाया नारकंडा होकर यातायात जारी रहा लेकिन लगातार बर्फबारी होने के कारण रात में यातायात अवरुद्ध होने की संभावना है। उधर प्रधान द्वारा भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बर्फबारी में किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं और यदि आवश्यक हो तो हो सफर पर निकलें। एस.डी.एम. कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने बताया कि नारकंडा में बर्फबारी होने से सड़क पर फिसलन के कारण यातायात को वाया बसंतपुर, लुहरी व सुन्नी होकर डायवर्ट किया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News