इन जिलों के स्कूलों में 113 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 08:06 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी तक 113 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें मंगलवार को 16 नए मामले शामिल हुए हैं। हालांकि अभी तक 15 विद्यार्थी कोरोना से ठीक हो गए हैं। इस दौरान बिलासपुर से 3, हमीरपुर से 2, कांगड़ा से 4 और ऊना से 7 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं। ऐसे में अब इन स्कूलों को 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा और यहां सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। जो विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं, उनके संपर्क में आए विद्यार्थियों व अन्य लोगों के टैस्ट लिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर जिले के जी.एस.एस.एस. गौलामुथानी में 1 और जी.एस.एस.ए. गंधीर में 2, हमीरपुर जिला में जी.एस.एस.एस. भोरंज में 2, कांगड़ा जिला में जी.एस.एस.एस. सदवां में 1, खुंडियां में 1, जी.एस.एस.एस. न्यू क ांगड़ा में 1, जी.एस.एस.एस. अटयालादाई में 1, ऊना जिले में जी.एस.एस.एस. लोहारा में 5 और जी.एस.एस.एस. मांडली में 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। स्कूलों में अब तक आए मामलों में बिलासपुर से 6, चम्बा से 3, हमीरपुर से 16, कांगड़ा से 42, कुल्लू से 1, किन्नौर से 1, मंडी से 15, लाहौल-स्पीति से 1, सोलन से 6 और ऊना से 22 मामले शामिल हैं।

कोरोना के बीच स्कूल पहुंच रहे विद्यार्थी
स्कूलों में कोरोना के मामले आने के बाद भी विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं। उन्हें कोरोना का कोई खौफ नहीं है। मंगलवार को 8वीं से 12वीं के 62 प्रतिशत विद्यार्थियों ने स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करवाई। सरकारी स्कूलों में दिन-प्रतिदिन हाजिरी में इजाफा हो रहा है। 8वीं कक्षा के 58.79 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। 9वीं कक्षा के 64 प्रतिशत, 10वीं कक्षा के 64 प्रतिशत, 11वीं कक्षा के 59 व 12वीं कक्षा के 63 प्रतिशत विद्याॢथयों ने स्कूलों में कक्षाएं लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News