छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को करना होगा ये काम, ​शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 05:23 PM (IST)

शिमला (प्रीति): छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को बैंक खातों को अपने आधार नम्बर से लिंक करना होगा। इसके अलावा आवेदन करते समय बैंक खाता नम्बर सहित बैंक की डिटेल्स सही देनी होगी। ऐसे निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी सरकारी, गैर -सरकारी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों व स्कूलों को परिसर में इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम करवाने को भी कहा गया है। इन कार्यक्रमों में छात्रों को छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान भी शिक्षक छात्रों को इस बारे जानकारी दे सकते हैं।

इस दौरान उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक कक्षाओं में छात्रों को केंद्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं संंबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकते हैं। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना स्कॉलरशिप स्कीम 2020-21 में जिन छात्रों ने बैंक डिटेल्स सही नहीं दी है, उन छात्रों को सही बैंक डिटेल्स देने को कहा है। इस दौरान 362 ऐसे छात्र हैं, जिनकी बैंक डिटेल्स सही नहीं है। ऐसे में इनकी छात्रवृत्ति रोक दी गई है। अब विभाग ने इन छात्रों का नाम, बैंक खाता नम्बर, आईएफएससी कोड और पासबुक की कॉपी देने को कहा है।

नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन शुरू
प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन शुरू हो गए हैं। ऐसे में पात्र छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय सही बैंक डिटेल्स देने को कहा गया है। इस प्रक्रिया से पूर्व छात्रों को बैंक खातों को आधार नम्बर से भी लिंक करना होगा। संबंधित बैंक द्वारा छात्रों के बैंक खातों को आधार नम्बर से लिंक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News