गुड़िया प्रकरण: शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी 23 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में

Tuesday, Nov 21, 2017 - 04:15 PM (IST)

शिमला : कोटखाई की गुड़िया गैंगरेंप-मर्डर केस के आरोपी सूरज की लाॅकअप में हत्या मामले को लेकर CBI ने शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को CJM रंजीत सिंह ठाकुर की अदालत में पेश किया गया। नेगी को अदालत ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को 8 आरोपियों के साथ ही होगी। बीते दिन सीबीआई द्वारा नेगी को गिरफतार किया गया था। बताया जा रहा है कि इस केस की यह 9वीं गिरफ्तारी थी। इससे पहले सीबीआई ने सूरज की हत्या के आरोप में गुड़िया आईजी जहूर जैदी समेत एसआईटी के 8 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई अभी तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान पेश नहीं कर पाई है। 29 नवबंर को 90 दिन पूरे होने से पहले हर हाल में चालान पेश करना होगा। अगर सीबीआई ऐसा न कर पाई तो आरोपी पुलिसकर्मियों को जमानत मिल सकती है।

नेगी को कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा था
गौरतलब है कि डीडब्ल्यू नेगी को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, जहां से कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा था। सोमवार को फिर एक दिन का रिमांड मिला था। एक दिन के बाद आज फिर मामले में सुनवाई हुई और आरोपी पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।