शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी संस्पेंड, 16 को हुए थे गिरफ्तार

Saturday, Nov 18, 2017 - 06:48 PM (IST)

शिमला (राजीव): गिरफ्तार किए गए शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को सस्पेंड कर दिया गया है। सूरज की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले में नेगी को 16 नवंबर को सीबीआई ने शिमला में गिरफ्तार किया था। नेगी फिलहाल सीबीआई की रिमांड पर हैं और कोर्ट ने उन्हें 20 नवंबर तक सीबीआई को सौंपा है। रिमांड मिलने के बाद सीबीआई नेगी को दिल्ली ले गई है और अब उनसे वहां पर पूछताछ चल रही है। 

इसलिए किया था गिरफ्तार
डीडब्ल्यू नेगी पर सूरज की हत्या की असल वजह छुपाने में शामिल होने का आरोप है। उन पर आरोप है कि सूरज की हत्या पर एक झूठी थ्योरी दी गई जिसकी जानकारी नेगी को थी। सीबीआई ने मुताबिक सूरज की हत्या के बाद ठियोग के डीएसपी मनोज जोशी, डीडब्ल्यू नेगी से मिलने शिमला आए थे और उसके बाद जोशी ने उस वक्त आईजी रहे जहूर जैदी से भी मुलाकात की थी।