डिपुओं में 31 मार्च तक राशन के लिए अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 09:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सरकारी राशन के डिपुओं में 31 मार्च तक राशन लेने के लिए पोस मशीन पर अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस के चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अंगूठा लगाने पर राशन उपभोक्ताओं को छूट दी है। 31 मार्च तक डिपो संचालकों से राशन कार्ड के क्यूआर कोड के माध्यम से राशन ले सकते हैं। राशन कार्ड पर क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है जिस पर उपभोक्ता आसानी से राशन ले सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर यह सूचना जारी की है। इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News