शिमला रैली : देश की रक्षा के लिए हिमाचल ने दी सबसे बड़ी कुर्बानियां : अमित शाह

Friday, Dec 27, 2019 - 04:29 PM (IST)

शिमला : जयराम सरकार आज यानी 27 दिसंबर को दो साल की हो गई हैं। इसी कड़ी में सरकार की तरफ से शिमला रिज मैदान पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य वितमंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम समेंत तमाम नेता पहुंचे हैं। 

देश की रक्षा के लिए हिमाचल ने दी सबसे बड़ी कुर्बानियां : अमित शाह

आयुष्मान योजना का हिमाचल को मिला फायदा

बीजेपी सरकार काम करने के लिए सत्ता में आती है

देश की रक्षा के लिए हिमाचल ने दी सबसे बड़ी कुर्बानियां

हिमाचल वीरों की भूमि

कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार दिया

सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास देने की ताकत BJP में : नड्डा 

BJP सरकार में ने ही शुरू किया जनंमच

 नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर छोड़े तीर

बोले वोट की राजनीति करती है कांग्रेस

CM जयराम ठाकुर का संबोधन शुरू

जयराम ने जनंमच को बताया सरकार की उपलब्धि

देशभर में पहली योजना जो हिमाचल में शुरू की

हर महीने प्रदेश में जनमंच का आयोजन 

45000 हजार लोगों की समस्या का मौके पर समाधान 

सीएम हेल्पलाइन का लोगों को मिला लाभ 

 

अनुराग ठाकुर की बड़ी बातें
हिमाचल प्रदेश पहला राज्य जहां सभी को मिले गैस सिलेंडर

आयुष्मान योजना और हिमकेयर योजना का लोगों को लाभ

Rising Himachal@InvestorMeet पर भी बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ने अटल जी को भी किया याद

अटल जी ने लाखों लोगों को दिलवाए रोजगार के अवसर

अमित शाह की तुलना सरदार पटेल से की

मंच से जनता को संबोधित कर रहे हैं केंद्रीय राज्य वितमंत्री अनुराग ठाकुर

Edited By

Simpy Khanna