प्रियंका वाड्रा को नहीं मिली अपने आशियाने में ठहरने की अनुमति

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 09:27 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के आवेदन पर अभी जिला प्रशासन की मोहर नहीं लगी है। प्रियंका ने छराबड़ा स्थित अपने आशियाने में ठहरने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। इसको लेकर प्रियंका ने 10 अगस्त के लिए कोविड ई-पास के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इस आवेदन में उनके बच्चों के अलावा 12 लोगों के नाम शामिल हैं। सूचना है कि आवेदन में कुछ दस्तावेज अधूरे हैं, जिसके चलते उन्हें अभी अनुमति नहीं दी गई है।

गौर हो कि हिमाचल में दिल्ली के सभी जिलों को कोविड के हैवी लोड वाले शहरों की सूची में डाला गया है। ऐसे में प्रियंका व उनके साथ के लोगों को कोविड नैगेटिव टैस्ट रिपोर्ट साथ लानी होगी। रिपोर्ट न होने पर नियमानुसार उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन होना पड़ सकता है। प्रियंका गांधी अपने बच्चों के साथ हिमाचल आना चाहती हैं। ऐसे में नियम के मुताबिक शिमला आने पर सभी को कोविड की नैगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, अन्यथा उन्हें इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन होना पड़ सकता है। प्रियंका वाड्रा ने 10 अगस्त से 31 अगस्त तक की अनुमति मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News