प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बारिश, 7 मई तक रहेगा मौसम खराब, यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 11:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ बना रहा। सुबह के समय अच्छी धूप खिली, वहीं दोपहर बाद कुछेक पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये और शाम के समय कुछेक हल्की बारिश भी दर्ज की गई। मंडी, कुल्लू में दोपहर बाद हल्की बंूदाबांदी दर्ज की गई। वहीं कुछेक मैदानी क्षेत्रों में अच्छी धूप खिली। ऊना में सुबह से दोपहर तक अच्छी धूप खिली शाम के समय हल्के बादल छाये, वहीं तापमान में भी बढ़ौतरी दर्ज की गई। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही हल्के बादल छाये रहे। शाम के समय हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 7 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। 6 व 7 मई को विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 31.3, भुंतर 30.5, कल्पा 20.5, धर्मशाला 26.2, ऊना 37.6, नाहन 32.5, केलांग 17.1, पालमपुर 27.5, सोलन 29.5, मनाली 24.6, कांगड़ा 33.6, मंडी 30.1, बिलासपुर 34.0, हमीरपुर 33.8, चम्बा 32.2, डल्हौजी 18.9, कुफरी 16.0 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News