प्रदेश में अंधड़ और ओलावृष्टि, 6 जिलों में यैलो अलर्ट, 19 तक खराब मौसम

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 09:09 PM (IST)

शिमला (हैडली): कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि व बर्फ बारी की संभावना जताई है। 19 अप्रैल तक मौसम के तेवर कड़े रहेंगे। प्रदेश के 6 जिलों में 14 व 17 अप्रैल को अंधड़ व बिजली कड़कने के साथ तेज ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है और इसे लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यह अलर्ट शिमला, कुल्लू, चम्बा के अलावा मंडी, सिरमौर व सोलन के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने और भारी ओलावृष्टि की आशंका है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकती है।

 मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश व बर्फ बारी का दौर शुरू हो सकता है, जोकि 19 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 14 व 15 अप्रैल को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 16 अप्रैल को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम के साफ  रहने का अनुमान है लेकिन 17 अप्रैल को एक बार फि र पूरे प्रदेश में बारिश व बर्फ बारी के आसार हैं। 18 अप्रैल को मैदानी इलाकों को छोड़ कर अन्य सभी स्थानों में मौसम खराब रहेगा लेकिन 19 अप्रैल को समूचे प्रदेश में बारिश व बर्फ बारी की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News