शिमला पुलिस ने बरामद की लाखों के मूल्य की तेंदुए की खाल

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 12:11 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वन्य जीवों की तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां पर शिमला पुलिस ने न्यू शिमला इलाके में एक घर से तेंदुए की 3 खालें और दांत -नाखून बरामद किए हैं। इन खालों की कीमत लाखों रुपए हैं। इस संबंध में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चैपाल व दूसरा उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार चैपाल निवासी गौरी दत्त (36) औऱ उत्तराखंड के चंपावत निवासी भीम सिंह (50) न्यू शिमला में किराए के कमरों में रह रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तस्करी से जुड़े हुए हैं। इस पर शिमला पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ उनके कमरे में दबिश दी। मौके से पुलिस को तेंदुए की 3 खाले और साथ में दांत-नाखून भी बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में इनके विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News