शिमला का हाल जानने निकले मेयर-डिप्टी मेयर, लोगों ने बताई ये समस्या

Wednesday, Jul 12, 2017 - 04:04 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला शहर की समस्याओं को जानने के लिए एमसी के मेयर और डिप्टी मेयर अधिकारियों के साथ वार्डों के दौरे पर निकले हैं। मंगलवार को भारी बारिश के बावजूद भी मेयर कुसुम सदरेट और डिप्टी मेयर राकेश कुमार शर्मा ने वार्ड 1 और 2 का दौरा किया। वार्ड नम्बर 1 भराड़ी में लोगों ने जहां सार्वजनिक परिवहन और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की वहीं रुलदू भट्टा वार्ड के लोगों ने सफाई व्यवस्था और एम्बुलेंस मार्गों को जल्द बनाने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर वार्डों का दौरा कर रहे हैं, जिससे वे वार्ड स्तर की समस्याओं को आसानी से समझ सके।


स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
लोगों का कहना है कि वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सार्वजनिक परिवहन का अभाव होना है साथ ही जंगली जानवरों से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त वार्ड में वार्डों में पार्किंग और सामुदायिक भवनों का जल्द निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इन सभी मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बात करके हल किया जाएगा। साथ ही वार्ड में चल रहे प्रोजेक्ट कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके।