तस्वीरों में देखिए, शिमला नगर निगम के बचत भवन के बाहर हाई प्रोफाइल ड्रामा

Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:28 AM (IST)

शिमला: शिमला नगर निगम के नवनिवार्चित पार्षदों का बचत भवन में शपथ ग्रहण के बाद हाई प्रोफाइल ड्रामा हुआ। नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टलने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सभी पार्षदों को भवन में ही रोके रखा और एक चैन बनाकर उन्हें वहां से बाहर निकाला। इन पार्षदों को कार्यकर्ताओं की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया और सभी 19 पार्षदों को तीन छोटी गाड़ियों में भरकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। इससे पहले बचन भवन में भाजपा के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजीव बिंदल, विधायक सुरेश भारद्वाज समेत कई नेता और पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ता मौजूद थे। 


सुरेश भारद्वाज और बिंदल में हुई बहस
बताया जा रहा है कि बचत भवन में आज उस समय स्थिति असहज हो गई जब वहां कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के बीच विधायक सुरेश भारद्वाज और डॉ. राजीव बिंदल में बहस हो गई। जैसे ही शपथ ग्रहण समारोह हुआ, वहां शहरी विकास विभाग के निदेशक ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी दी। उसके बाद कार्यकर्ता नारे लगाने लगे। इस दौरान बिंदल भी नारे लगाने लगे और जब भारद्वाज ने उन्हें रोका तो वहां स्थिति असहज हो गई।