शिमला की मेयर ने लोअर बाजार में किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

Monday, Nov 20, 2017 - 07:17 PM (IST)

शिमला (राजीव)- शिमला के लोअर बाजार में अवैध तहबाजारियों के कब्जे की शिकायत मिलने के बाद मेयर कुसुम सदरेट अपने लाव-लश्कर के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। डिप्पी मेयर राकेश शर्मा और अधिकारियों के साथ मेयर ने अवैध रुप से तहबाजारी करने वालों को सख्त हिदायत दी। निगम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और तहबाजारी अपना सामान इधर-उधऱ छुपाते नजर आए। मेयर ने दुकानदारों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बाजार में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और ओवर हैंगिंग न करने की अपील भी की। काफी देर तक निगम की टीम लोकर बाजार का मुआयना करती दिखी। मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि बाजार में अवैध कब्जों की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि निगम आगे भी इसी तरह का कार्रवाई जारी रखेगा।