शिमला-मनाली की दूरी को कम करेगी जलोड़ी टनल, जल्द होगा शिलान्यास

Wednesday, Aug 08, 2018 - 12:39 PM (IST)

शिमला: एन.एच.-305 पर जल्द जलोड़ी जोत में टनल का काम शुरू किया जाएगा। इस टनल के बन जाने से शिमला से मनाली की दूरी 44 किलोमीटर कम होगी और जलोड़ी दर्रे के सर्दियों में बर्फबारी के दौरान बंद रहने पर भी टनल से आवाजाही बाधित नहीं होगी। प्रदेश में इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मनाली और शिमला आने वाले सैलानी आसानी से दोनों पर्यटन स्थलों पर आ-जा सकेंगे। 


बता दें कि10,280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रे पर हर साल भारी हिमपात के कारण कई माह तक वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने काफी समय पहले केंद्र को इस टनल के निर्माण का प्रस्ताव भेज रखा था। केंद्र सरकार इसे मंजूर भी कर चुकी है। राज्य सरकार अब इसका जल्द शिलान्यास करके काम शुरू करना चाहती है। इस प्रोजैक्ट पर करीब 450 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

Ekta