कालका निवासी की शिमला में मिली लाश

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:41 AM (IST)

शिमला : राजधानी में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक व्यक्ति की पहचान कालका निवासी विक्रम बग्गा के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में भट्टाकुफर के जवाहर नगर स्थित एक निर्माणाधीन भवन से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शव काफी दिनों पुराना है। सूचना के अनुसार 38 वर्षीय विक्रम जवाहर कालोनी में भवन का निर्माण करवा रहा था और भवन की निचली मंजिल का काम लगभग पूरा हो चुका था। निर्माणाधीन भवन की निचली मंजिल में ही वह परिवार के साथ रह रहा था। बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही उसके परिवार के सभी सदस्य अपने घर चले गए थे और इन दिनों वह यहां अकेला रह रहा था। घर जाने के कुछ दिन बाद परिजन विक्रम से फोन पर संपर्क कर रहे थे लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। 

 फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है
इसके बाद सोमवार को परिजन यहां पहुंचे तो उन्होंने घर में विक्रम का शव पड़ा हुआ पाया। ऐसे में पारिवारिक सदस्यों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले की जांच के तहत पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक डी.डब्ल्यू. नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आई.जी.एस.सी. भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।